संवाददाता, मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के महराजी पोखर इलाके से अपहृत नाबालिग बच्ची को कचहरी परिसर से गेट से बरामद किया है. साथ ही आरोपीत समस्तीपुर के पूसा के बथुआ गांव निवासी लड़के को भी पकड़ा है. वह भी नाबालिग है. फिलहाल दोनों को थाने में पर रख कर पूछताछ की जा रही है. नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि शनिवार को नाबालिग का कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराई जायेगी. इसके अलावे आरोपित को भी न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा. मामले को लेकर नाबालिग की मां ने नगर थाने में एफआइआर दर्ज कराई थी. इसमें पुलिस को बताया था कि बीते 24 मई की सुबह उठी तो मेरी नाबालिग पुत्री अपने कमरे में नहीं थी. उसकी काफी खोजबीन की गयी. लेकिन वह नहीं मिली. करीब 15 दिन पहले उनकी पुत्री को आरोपित भगा कर ले गया था. वह वर्तमान में मुशहरी के एरिया में अपने बहनोई के घर पर रहकर दुकान संभाला था. जब उसके घर पर दबाव बनाया गया तो पुत्री को वापस लाया गया. इसके बावजूद भी आरोपी लगातार फोन करता रहता था. मां ने दावा किया है कि मुझे पूरा भरोसा है कि आरोपी ने ही उसे शादी की नियत से बहला फुसलाकर भगा ले गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है