:: ग्रामीण एसपी ने दिया जांच के आदेश, राजेपुर ओपी क्षेत्र के अंदौल गांव का मामलाप्रतिनिधि, मोतीपुर राजेपुर ओपी क्षेत्र के अंदौल गांव में विगत साल के नवंबर में जमीन विवाद में हुई गोलीबारी की घटना के आरोपी मो. मेराज की गिरफ्तारी के बाद जेल भेजे जाने के दौरान गाड़ी में रील बनाने का मामला तूल पकड़ लिया है. वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीण एसपी ने जांच के आदेश दिये हैं. जानकारी हो कि विगत साल के नवंबर में जमीन विवाद को लेकर मो. वसीम और मेराज के बीच गोलीबारी की घटना हुई थी. उक्त मामले में दोनों तरफ से एफआइआर दर्ज हुआ था. राजेपुर पुलिस ने 28 मई को मोहमद मेराज को गिरफ्तार कर थाने लायी. बताया जा रहा है कि जिस गाड़ी से मो. मेराज को जेल भेजे जाने के लिए कोर्ट में प्रस्तुत करने के लिए पुलिस ले गयी. वह गाड़ी उसके एक रिश्तेदार की एक स्कार्पियो गाड़ी थी. इसी दौरान गिरफ्तार आरोपी मोहमद मेराज ने भोजपुरी गाने पर अपना एक रील बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि वायरल वीडियो का प्रभात खबर पुष्टि नहीं कर रहा है. इस वीडियो के वायरल होते ही ग्रामीण एसपी ने मामले में जांच के आदेश दिये हैं. थानेदार राधेश्याम ने बताया कि मामले में जांच का आदेश हुआ है. जांच में जो दोषी पाए जाएंगे उनपर कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है