राजेपुर ओपी क्षेत्र के अंदौल गांव में बीते दिनों हुई थी घटना प्रतिनिधि, मोतीपुर राजेपुर ओपी क्षेत्र के अंदौल गांव में विगत दिनों भूमि विवाद में दो गुटों के बीच फायरिंग हुई थी़ फरार आरोपी मोहमद वसीम ने सोमवार को न्यायालय में समर्पण कर दिया. उसके खिलाफ आज ही कुर्की का आदेश न्यायालय ने जारी किया था. उक्त मामले में मोहम्मद वसीम के आत्मसमर्पण करने से मामले का अनुसंधान अब पूरा हो जायेगा. राजेपुर ओपी प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व मोहम्मद वसीम के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया था. सोमवार को जैसे ही न्यायालय ने कुर्की का आदेश जारी किया, तो वकील के माध्यम से मोहम्मद वसीम ने न्यायालय में समर्पण कर दिया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. जानकारी हो कि चार माह पूर्व भूमि विवाद को लेकर मोहम्मद वसीम और मोहम्मद नुनू के बीच झगड़ा हुआ था. दोनो तरफ से गोलियां चलने की बात सामने आयी थीं. दोनों तरफ से मामले दर्ज किये गये थे. पुलिस ने उक्त मामले में कई आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था. मोहम्मद वसीम उक्त मामले में फरार चल रहा था. ओपी अध्यक्ष राधेश्याम ने मोहम्मद वसीम के न्यायालय में समर्पण की पुष्टि की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है