प्रतिनिधि, कुढ़नी पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता सोमवार को दुष्कर्म के बाद हत्या की शिकार हुई किशोरी के परिजन से मिलने उनके घर पहुंचे. मंत्री ने परिजन से मुलाकात कर घटना पर दुख जताते हुए सांत्वना दी. साथ ही जिला कल्याण विभाग से चार लाख 12 हजार रुपये पीड़िता की मां के खाते पर आरटीजीएस कराया और साढ़े सात हजार रुपये प्रति माह पीड़िता की मां को उम्रभर पेंशन का स्वीकृति पत्र दिया गया. साथ ही मंत्री ने आरोपी पर स्पीडी ट्रायल चलाकर कठोरतम सजा दिलाने का एसएसपी को निर्देश दिया. मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी आकाश कुमार, मुकेश पासवान, श्वेताभ कृष्ण, महिंदर राम, पप्पू कुमार, वीरेंद्र पासवान, अमित पासवान, सोनी पासवान समेत अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है