घटना के बाद से आरोपी था फरार, कोर्ट में पेशी के बाद भेजा जेल प्रतिनिधि, बंदरा पियर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है़ पियर थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि 20 जून को थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया था़ मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पीड़िता का बयान न्यायालय में दर्ज कराया गया और मेडिकल जांच कराया गया. घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था. सूचना एवं तकनीकी आधार पर आरोपी सकरा थाना क्षेत्र के मो मुबारक को सोमवार की सुबह दरभंगा से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी अपने एक रिश्तेदार के यहां छुपा हुआ था. सोमवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है