26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होमगार्ड की बहाली को किया गया स्थगित, एजेंसी ने किया हाथ खड़ा

The agency raised its hand

कमांडेंट ने वीडियो जारी करके दी जानकारी : 296 पदों पर 22 मई तक होनी थी बहाली : एजेंसी पर फैसला होने के बाद जारी होगा तिथि संवाददाता, मुजफ्फरपुर एलएस कॉलेज मैदान में चल रहे होमगार्ड बहाली को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है. बहाली के लिए चयनित एजेंसी ने आगे की बहाली कराने में अपनी असमर्थता जाहिर की है. इसके बाद बहाली को स्थगित किया गया है. होमगार्ड के प्रमंडलीय समादेष्टा त्रिलोक नाथ झा ने बहाली को स्थगित किये जाने की पुष्टि की है. अब नये सिरे से एजेंसी का चयन किये जाने या फिर इसी एजेंसी के द्वारा तकनीकी खराबी को दूर करने के बाद फिर से बहाली की तिथि घोषित की जायेगी. प्रमंडलीय समादेष्टा ने बताया कि बहाली के लिए जो एजेंसी का चयन किया गया था. उसमें तकनीकी खराबी के कारण बुधवार से आगे की होमगार्ड की शारीरिक परीक्षा कराने में असमर्थता जाहिर की है. इसके बाद समिति के आदेश के आलोक में बहाली को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया गया है. जैसे ही समस्या का समाधान होता है तो नई तिथि की सूचना अभ्यर्थियों को दे दी जायेगी. जानकारी हो कि जिले में 296 पदों पर होने वाली होमगार्ड बहाली को लेकर जमशेदपुर के एक एजेंसी का चयन किया गया था. एजेंसी द्वारा जो बायोमेट्रिक व अन्य तकनीकी जांच की जो व्यवस्था की गयी है, उसमें खराबी आने के कारण बहाली को स्थगित किया गया है. इसी एजेंसी के द्वारा सीतामढ़ी समेत चार अन्य जिलों में भी टेंडर लिया गया था. वहां भी बहाली स्थगित की गयी है. जिले में 17 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने होमगार्ड बहाली में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है. पहले दिन हुई शारीरिक दक्षता की जांच के लिए 700 अभ्यर्थी मैदान पहुंचा था. बुधवार को भी होने वाली बहाली के लिए 1400 अभ्यर्थी को आना था. लेकिन, इससे पहले ही तत्काल प्रभाव से बहाली को स्थगित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel