संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही इलाके में शुक्रवार को एक ऑटो ड्राइवर और बाइक सवार के बीच कहासुनी के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया. स्थानीय लोगों के अनुसार, मामूली बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गया.घटना के बाद बाइक सवार व्यक्ति सदर थाने पहुंचा और ऑटो ड्राइवर पर मारपीट करने तथा जेब से पैसे छीनने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई. पीड़ित ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि विवाद के दौरान ऑटो ड्राइवर ने उसकी जेब से नकदी भी जबरन निकाल ली.सदर थानेदार अश्मित कुमार ने बताया की आवेदन मिली है जांच किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है