मुजफ्फरपुर. सीतामढ़ी जिला के बेलसंड थाना क्षेत्र के भंडारी गांव निवासी चंदन कुमार के घर पर खड़ी बाइक का मुजफ्फरपुर के पुरानी बाजार इलाके में चालान कट गया है. जब उसके मोबाइल पर चालान का मैसेज आया तो उसको जानकारी हुई. इस संबंध में पीड़ित ने सोमवार को नगर थाने में शिकायत दी है. इसमें पुलिस को बताया है कि मेरी बाइक 17 जून को भंडारी गांव स्थित मेरे घर पर थी. इसके बावजूद भी मेरे गाड़ी का चालान नगर थाना क्षेत्र में कट गया है. पीड़ित वाहन मालिक ने बताया है कि मेरे गाड़ी का नंबर प्लेट डीटीओ कार्यालय सीतामढ़ी से निर्गत किया गया है. चालान में जो फोटो है. उसमें हाथ से लिखा हुआ नंबर प्लेट लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है