23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर में फंदे से लटका मिला नवविवाहिता का शव

घर में फंदे से लटका मिला नवविवाहिता का शव

डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी शादी, मायके वालों ने जतायी हत्या की आशंका राजेपुर ओपी क्षेत्र के विशुनपुर गांव की घटना प्रतिनिधि, मोतीपुर राजेपुर ओपी क्षेत्र के विशुनपुर गांव में शुक्रवार की देर रात नवविवाहिता निशा खातून (21) का शव उसके ही घर में फंदे से लटका मिला. वह मोहमद रियाज उर्फ मुन्नू मंसूरी की पत्नी थी. डेढ़ वर्ष पूर्व ही दोनों की शादी हुई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके मायके वालों के हवाले कर दिया. मायकेवालों ने निशा खातून की हत्या की आशंका जताई है. हालांकि अबतक मामले में पुलिस को लिखित शिकायत नहीं मिली है. फिलहाल पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान कर जांच में जुटी है. घटना के बाद मृतका के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं. मृतका का मायका मोतीपुर थाना क्षेत्र के वृत बर्जी गांव में है. वह अब्दुल कुड़ूस मंसूरी की पुत्री थी. मायकेवालों ने बताया कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व निशा की शादी विशुनपुर निवासी नौशाद मंसूरी के पुत्र मोहम्मद रियाज उर्फ मुन्नू के साथ हुई थी. उनलोगों को घटना की सूचना शनिवार की सुबह ग्रामीणों से मिली, जिसके बाद वे लोग बेटी के घर पहुंचे. बताया कि जब वे लोग घर पहुंचे तो निशा का शव उसी के घर में फंदे से लटका था. पैर घुटना से मुड़ा था और पैर जमीन को छू रहा था. मायके वालों ने निशा की गला दबाकर हत्या करने और शव को फंदे से लटकाने की आशंका जतायी है. वहीं ओपी अध्यक्ष राधेश्याम ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो शव जमीन पर पड़ा था. पर मायकेवालों ने बताया कि शव फंदे से लटका था और पैर जमीन को छू रहा था. बताया कि लिखित शिकायत के आलोक में आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel