प्रतिनिधि, मोतीपुर मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर मोतीपुर स्टेशन और मोतीपुर हाइस्कूल के बीच से रविवार को रेल पटरी के समीप से एक युवक का शव मोतीपुर पुलिस ने बरामद किया. हालांकि बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव को परिजन ले गये और अंतिम संस्कार भी कर दिया. मृतक की पहचान पारू थाना क्षेत्र के मानिकपुर निवासी शत्रुघ्न साह के पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि दीपक फिलहाल मोतीपुर थाना क्षेत्र के हरपुर जुनेदा गांव निवासी अपने नाना भिखारी साह के घर रहता था. बीती रात दीपक मुजफ्फरपुर में अपने दोस्तों से मिलने की बात नाना को बताकर घर से निकला था. लेकिन रविवार की सुबह मोतीपुर हाइस्कूल के समीप रेलवे होम सिग्नल के बाहर से पुलिस ने शव बरामद किया. थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक के सिर एवं शरीर के कई हिस्सों पर जख्म के निशान पाये गये हैं. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और शव को अपने साथ ले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है