:: गोसाई टोला मलंग स्थान के पास मछुआरों ने निकाला शव प्रतिनिधि, कांटीथाना अंतर्गत नगर परिषद के गोसाई टोला मलंग स्थान के पास बूढ़ी गंडक नदी में मछुआरे का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान नगर परिषद वार्ड 8 निवासी 40 वर्षीय शंभु सहनी के रूप में हुई है. शव मिलने की खबर से स्थानीय लोगों के साथ दूर दराज के सैकड़ों लोग नदी किनारे पहुंच गए. लोगों ने इसकी सूचना कांटी पुलिस को दी. थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा. पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला उसके बाद शव की शिनाख्त की गयी. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे. शव को देखते ही मृतक शंभु सहनी के परिजनों में चीख पुकार मच गयी. परिजनों ने पुलिस को बताया कि शंभु बुधवार से घर से लापता था. हालांकि उसके गायब होने का लिखित आवेदन पुलिस को नहीं मिला है. आसपास के लोगों ने बताया कि वह मछली बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि बूढ़ी गंडक नदी से एक अधेड़ का शव बरामद किया गया है. फिलहाल घटना का कारण का पता नहीं चल सका है. रामनाथ प्रसाद ने बताया कि आवेदन मिलने पर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है