प्रतिनिधि, कुढ़नी तुर्की थाना क्षेत्र के छाजन दर्दा स्थित गंडक नहर से सोमवार की शाम एक आठ वर्षीय बच्चे का शव मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृत अंकुश पंडित (08) स्थानीय निवासी संतोष पंडित का पुत्र था. पुलिस को नहर के पास से एक प्लास्टिक का बोरा मिला है. इस कारण आशंका जतायी जा रही है कि बच्चे की कहीं और हत्या कर शव को बोरा में रखकर फेंक दिया गया है़ वहीं अंकुश का शव मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. घटनास्थल पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा़ परिजनों के मुताबिक, अंकुश रविवार की शाम से अपने घर से गायब था. उसके बाद परिजन ने पहले खोजबीन की़ उसके बाद सोमवार को अंकुश के गायब होने की लिखित सूचना तुर्की पुलिस को दी थी. परिजनों ने बच्चे की हत्या का आरोप लगाया है़ तुर्की प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि परिजन की ओर से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. े
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है