सकरा़ मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड के ढोली एवं दुबहा रेलवे स्टेशन के बीच 76 नंबर रेलवे गुमटी के निकट शनिवार की देर शाम अज्ञात पुरुष का शव बरामद किया गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंच कर सकरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. लोगों ने बताया कि रेललाइन किनारे झाड़ी में शव देखा गया. उसके बाद लोगों की भीड़ जुट गयी. पूर्व मुखिया सीताराम राय की सूचना पर सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की. देर शाम तक शव की पहचान नहीं हो पायी है. थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि शव तीन दिन पूर्व का है. उन्होंने ट्रेन से गिरकर मौत की आशंका जतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है