प्रतिनिधि, कुढ़नी तुर्की थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय लदौरा में शुक्रवार की शाम एक अज्ञात महिला का शव मिला. घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीणों का हुजूम विद्यालय परिसर में उमड़ पड़ा. लेकिन किसी ने शव की पहचान नहीं की. सूचना पर तुर्की पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि महिला का शव विद्यालय के किचन के बरामदा पर मिला है. महिला के गले पर गहरे काले रंग का निशान मिला. इससे पुलिस को यह आशंका है कि महिला ने आत्महत्या कर ली होगी अथवा महिला की गला दबाकर हत्या की गयी होगी. दोनों स्थिति में दोषी ने बचने के लिए या साक्ष्य को खत्म करने की नीयत से शव को लाकर विद्यालय में फेंक दिया है. वहीं ग्रामीणों ने हत्या कहीं और करके शव को यहां फेंकने की आशंका व्यक्त कर रहे थे. थानाध्यक्ष कुमार प्रमोद ने बताया कि पुलिस हत्या या आत्महत्या के बिंदु पर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल महिला के शव की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. गुड फ्राइडे के कारण विद्यालय बंद था, जिससे देर शाम महिला का शव होने की जानकारी मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है