देवरियाकोठी़ पटना से अरेराज जा रही एक बस के कंडक्टर को देवरिया में घेर कर बदमाशों ने मारपीट की और 10 हजार छीन लिये गये़ पीड़ित कंडक्टर के भाई और बंगरा पश्चिमी गांव निवासी विकास मित्र सुकेश्वर राम ने देवरिया थाने को आवेदन दिया है़ पुलिस को बताया कि मेरा भाई अशोक राम पटना से पूर्वी चंपारण तक जाने वाली बस पर कंडक्टर का काम करता है़ जब बस पटना से देवरिया पहुंची तो सड़क जाम होने के कारण बस रुक गयी़ बस जैसे ही आगे बढ़ी कि आशिक कुमार व दीपक कुमार ने बस को घेर लिया और मेरे भाई के साथ मारपीट कर दी़ इसके बाद 10 हजार रुपये छीन लिये़ थानाध्यक्ष राम विनय कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच कर कार्रवाई की जायेगी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है