26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परीक्षार्थियों ने किया कब्जा, मौर्य में घुसने के लिए की धक्का-मुक्की, खिड़कियों से घुसे छात्र

परीक्षार्थियों ने किया कब्जा, मौर्य में घुसने के लिए की धक्का-मुक्की, खिड़कियों से घुसे छात्र

कोच का गेट जाम होने से उतरने में हुई परेशानी, विवाद के बाद हाथापायी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षा समाप्त होने के बाद जंक्शन पर परीक्षार्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. जिसने ट्रेनों पर लगभग कब्जा कर लिया. दोपहर परीक्षा खत्म होते ही जंक्शन पर परीक्षार्थियों का सैलाब उमड़ पड़ा. प्लेटफॉर्म पर तिल रखने भर की भी जगह नहीं बची. स्थिति उस समय बेकाबू हो गयी, जब गांधीधाम-भागलपुर एक्सप्रेस व मौर्य एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर पहुंचीं. इन ट्रेनों में सवार होने के लिए परीक्षार्थियों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गयी. हालात यह थी कि स्लीपर से लेकर वातानुकूलित (एसी) कोच तक में घुसने के लिए छात्र एक-दूसरे से हाथापायी करने लगे. कई परीक्षार्थी तो कोच के दरवाजों पर जगह न मिलने पर खिड़कियों के रास्ते अंदर घुसने की कोशिश करते दिखे. इस दौरान जंक्शन पर चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. यात्रियों व रेलवे कर्मचारियों को भी इन अराजक हालातों का सामना करना पड़ा. रेलवे प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने में बेबस दिखा. परीक्षार्थियों की बड़ी संख्या और घर जाने की जल्दबाजी ने सुरक्षा व व्यवस्था के तमाम दावों की पोल खोल दी. यह घटना एक बार फिर प्रतियोगी परीक्षाओं के बाद परिवहन व्यवस्था की बदहाली को उजागर करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel