वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जंक्शन पर गुरुवार को वाणिज्यकर विभाग के अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग दो क्विंटल पान मसाला जब्त किया है. यह पान मसाला बरौनी-ग्वालियर ट्रेन के लीज वैन के जरिए मुजफ्फरपुर लाया गया था. जानकारी के अनुसार पार्सल कार्यालय के बाहर पान मसाला के 50 पैकेट की आधी डिलीवरी हो चुकी थी, जिसे मौके पर ही पकड़ लिया गया. इसके अलावा कुछ पैकेट प्लेटफॉर्म नंबर एक से भी जब्त किये गये. बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर की किसी पार्टी के लिए यह पान मसाला की पहली खेप थी, लेकिन जीएसटी की खुफिया नजरों से बच नहीं पायी. मौके पर मौजूद जीएसटी अधिकारियों ने बताया कि पान मसाले से संबंधित आवश्यक कागजात मांगे गए, लेकिन कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया. कर चोरी की आशंका के चलते विभाग ने यह सारा माल जब्त कर लिया है. बताया कि नियमों का उल्लंघन कर कर चोरी के मामले में लगातार टीम निगरानी करती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है