दो दुकानदार जख्मी, आसपास खड़े लोगों ने भागकर जान बचायी प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र में रेवा रोड में सरैया-मोती चौक के पास शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित होकर चार दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना में दो दुकानदार जख्मी हो गये. वहीं घटनास्थल के आसपास खड़े लोगों ने भागकर अपनी जान बचायी. वहीं स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मुजफ्फरपुर से छपरा की तरफ जा रहा एक कंटेनर एक कार के चकमा देने के कारण अनियंत्रित होकर अचानक दाहिने मुड़ते हुए भुजा दुकान, हार्डवेयर दुकान, वेल्डिंग दुकान व एक होटल के अगले हिस्से को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना में दुकान के भीतर बैठे एक ग्राहक और एक दुकानदार जख्मी हो गये. घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने चालक को पुलिस के हवाले कर दिया, जिसे इलाज के लिए भेजा गया. सड़क किनारे खड़े ट्रक में दूसरे वाहन ने मारी टक्कर सरैया़ थाना क्षेत्र में वैशाली-अरेराज पथ पर वीरपुर गांव के समीप शुक्रवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे एक लोडेड ट्रक में जोड़दार टक्कर मार दी, जिस कारण पहले से खड़ा ट्रक पलट गया. हालांकि घटना में किसी भी व्यक्ति के जख्मी होने की सूचना नहीं है. वहीं पुलिस दोनों ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है