कांटी. नगर परिषद के किशुनगर स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर का मामला एक बार विवाद में पड़ गया है.मंदिर के जमीन को लेकर स्थानीय हरदेव ठाकुर ने जमीन को हड़पने का साजिश मंदिर प्रबंधन पर लगाया है.जबकि माता मंदिर के संस्थापक सह महंत आनंद प्रियदर्शी ने बताया कि मंदिर की सीढ़ी हरदेव ठाकुर के जमीन में है.जिसको लेकर दोनों पक्ष पुलिस प्रशासन के बाद न्यायालय के शरण में भी जा चुके है.अंत में दोनों पक्षों के बीच बचाव तत्कालीन नगर अध्यक्ष चंदेश्वर पासवान की अध्यक्षता में बुद्धिजीवियों के द्वारा बैठक कर मामला सुलझाने की सहमति पत्र कोर्ट को दिया गया था.हरदेव ठाकुर का कहना है कि सहमति पत्र के अनुसार उनके जमीन पर निर्माण होने की स्थिति में मंदिर परिसर में एक दुकान मिलनी चाहिए जो उनको नहीं मिली है.इसके लिए बने हुए मंदिर का जमीन को छोड़कर बाकी जमीन उनको वापस किया जाए.जबकि आनंद प्रियदर्शी का कहना है कि हरदेव ठाकुर के जमीन में सिर्फ सीढ़ी बना हुआ है न कि उनके जमीन में कोई दुकान बना है.एक बार मंदिर में जमीन देने के बाद वापस लेने के लिए ये लोग बार बार विवाद करते है.पिछले दिनों विवाद में उनके साथ मंदिर के पुजारी मुकेश प्रियदर्शी उनकी पत्नी और बच्चों की पिटाई भी की गई थी.बार बार गाली गलौज कर भाग जाने नहीं तो जान मारने की धमकी मिलती रहती है.उन्होंने बताया कि एक बार मंदिर को जमीन देकर अब छीनने की कोशिश की जा रही है.वहीं हरदेव ठाकुर का कहना था कि उनके जमीन में मंदिर बना हुआ है और जमीन बचा हुआ है.मंदिर को छोड़ बाकी बची हुई जमीन उनको मिल जाने के बाद कोई झंझट ही नहीं होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है