::: मुजफ्फरपुर में “आपका शहर, आपकी बात ” कार्यक्रम: नागरिकों की समस्याओं का सीधा समाधान
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “आपका शहर, आपकी बात ” कार्यक्रम के तहत मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 03, 09 और 10 में संवाद शिविर लगाया. शिविर का उद्देश्य स्थानीय नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं, आवश्यकताओं और सुझावों को जानना और उन्हें विकास प्रक्रिया में शामिल करना है. कार्यक्रम की शुरुआत वार्ड संख्या 03 से हुई, जहां बड़ी संख्या में नागरिकों ने हिस्सा लिया और साफ-सफाई, जलनिकासी, जलापूर्ति, सड़क निर्माण, नाली की सफाई और पथ प्रकाश जैसी बुनियादी समस्याओं को खुलकर प्रशासन के सामने रखा. वार्ड पार्षद मो अंजार ने लक्ष्मी चौक स्थित बाटा गली में नल-जल योजना की विफलता और रात्रि पाठशाला में शौचालय की अनुपलब्धता का मुद्दा प्रमुखता से उठाया. अधिकारियों ने इन बिंदुओं पर तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया. वार्ड संख्या 09 में भी नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी दिखायी. माड़ीपुर के अमरनाथ बंका ने पावर हाउस चौक से भगवान चौक की ओर जाने वाली सड़क पर जलनिकासी के अभाव में पानी जमा होने और गड्ढों से दुर्घटनाओं की आशंका व्यक्त की. उन्होंने बिना पर्दे के मांस-मछली की दुकानों पर विक्रय का मुद्दा भी उठाया. वहीं, मो तनवीर अहमद ने चित्रगुप्तपुरी में स्ट्रीट लाइट की कमी और जर्जर बिजली के पोल की गंभीर समस्या उठायी. साथ ही बीच सड़क पर ट्रांसफार्मर से होने वाले ट्रैफिक जाम की दिक्कतों को भी रेखांकित किया. वार्ड संख्या 10 में भी नागरिकों की भागीदारी उल्लेखनीय रही. कामेश्वर प्रसाद सिंह ने लेनिन चौक से बटलर तक नाला निर्माण, पासवान टोला के जर्जर रोड की मरम्मत और चक्कर रोड पर नाला निर्माण की आवश्यकता बतायी. मो सुलेमान ने अकबर वाली गली (मस्जिद के पास) में सड़क और नाले के निर्माण की मांग की. नगर निगम के अधिकारियों ने सभी शिकायतों और सुझावों को गंभीरता से सुना. कई बिंदुओं पर मौके पर ही संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए और विशेष समस्याओं के निराकरण के लिए समयसीमा तय करते हुए पारदर्शी कार्यवाही का आश्वासन दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है