24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोर्स वही, जो उद्योग मन भाए

कोर्स वही, जो उद्योग मन भाए

दीपक – 12, 13

एलएस कॉलेज में प्रो एमके झा ने रखे विचार तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह का समापन

कई कॉलेजों के प्राचार्यों ने की समारोह में शिरकत

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

लंगट सिंह कॉलेज का तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह शनिवार को समाप्त हुआ. अंतिम दिन “छात्रों के समग्र विकास में उच्च शिक्षा संस्थानों की भूमिका ” विषय पर सेमिनार हुआ. अध्यक्षता प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने की. एमआइटी के प्राचार्य प्रो एमके झा मुख्य अतिथि थे. नीतीश्वर कॉलेज के प्राचार्य प्रो मनोज व आरबीबीएम कॉलेज की प्रो ममता रानी बतौर विशिष्ट अतिथि आयीं. प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थान केवल डिग्री बांटने का केंद्र नहीं हैं, यह छात्रों के सर्वांगीण विकास का मंच है. हमें छात्रों में न केवल अकादमिक उत्कृष्टता विकसित करनी है, बल्कि उनमें नैतिक मूल्यों, सामाजिक जिम्मेदारी व नेतृत्व क्षमता का भी संचार करना है.

उद्योग व इसके ट्रेंड को समझना होगा

मुख्य अतिथि प्रो एमके झा ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी युग में उच्च शिक्षण संस्थानों को उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुरूप कोर्स तैयार करने चाहिये. हमें छात्रों को रोजगारपरक कौशल से लैस करना होगा ताकि वे न केवल नौकरी पाने वाले बनें, बल्कि नौकरी पैदा करने वाले भी बनें. उन्होंने कहा कि नवाचार और अनुसंधान को बढ़ावा देना समय की मांग है.

नैतिकता व मानवीय मूल्य भी जरूरी

नीतीश्वर कॉलेज के प्राचार्य प्रो मनोज कुमार ने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थानों को छात्रों में नैतिकता और मानवीय मूल्यों का संचार करना चाहिये. शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान प्रदान करना नहीं है, बल्कि एक जिम्मेदार व संवेदनशील नागरिक तैयार करना भी है. उन्होंने छात्रों को सामाजिक कार्यों में भाग लेने और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझने के लिए प्रेरित किया. प्रो ममता रानी ने कहा कि आज के डिजिटल युग में जहां इ-लर्निग के विभिन्न माध्यम सुलभ हैं, हमें यह नहीं भूलना चाहिये कि क्लास रूम शिक्षण का कोई विकल्प नहीं है. यह छात्रों को न केवल अकादमिक ज्ञान प्रदान करता है, बल्कि उन्हें सामाजिक व भावनात्मक रूप से भी परिपक्व बनाता है.

डाक्यूमेंट्री दिखायी, विकास यात्रा झलकी

लंगट सिंह कॉलेज की विकास यात्रा पर बनी डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण भी किया गया. कार्यक्रम का संचालन डॉ राजीव कुमार ने किया. विषय प्रवेश अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक प्रो संजीव मिश्रा व धन्यवाद ज्ञापन हिंदी विभाग के डॉ शिवेंद्र मौर्य ने किया. मौके पर प्रो राजीव झा, प्रो सुनील मिश्रा, प्रो पुष्पा, प्रो शैलेन्द्र सिन्हा, डॉ ऋतुराज, डॉ विजय, डॉ साजिदा अंजुम, डॉ अर्धेंदु, डॉ राजेश्वर, डॉ नवीन, सुजीत, ऋषि, सत्येंद्र सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel