मुजफ्फरपुर. लोको पायलट बन ट्रेनों में चोरी करने के आरोप में जेल भेजा गया बदमाश प्रयागराज जेल में डेढ़ वर्ष रहा था. वहा से जेल से निकलने के बाद पूसा थाना क्षेत्र का श्रवण पासवान 23 अप्रैल को मिथिला एक्सप्रेस से यात्री का सामान चोरी कर ढोली स्टेशन के समीप उतर कर भागते हुए पकड़ा गया. जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि जेल भेजने के बाद जब इसके आपराधिक इतिहास के बारे में पता लगाया गया तो जानकारी मिली कि प्रयागराज जीआरपी थाने में इस पर आठ केस दर्ज है. उन कांडों में यह डेढ़ वर्ष तक जेल में रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है