दीपक 15 -आरपीएफ जवान ने बचायी जान वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर बड़ा हादसा टल गया. बुजुर्ग यात्री ट्रेन में चढ़ गये. जैसे ही पता चला कि ट्रेन कहीं और जा रही है, वैसे ही वे चलती ट्रेन से कूदने लगे. आरपीएफ जवान शंभू नाथ की तत्परता से उनकी जान बच सकी. पचदेव साह प्लेटफॉर्म एक पर बेतिया जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान प्लेटफॉर्म पर 55122 सीवान-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन आ गयी. गलती से वे इस ट्रेन में चढ़ गये. ट्रेन चलने लगी, उनके पूछने पर अन्य यात्रियों ने बताया कि यह ट्रेन बेतिया नहीं जायेगी. इसके बाद वे घबरा गये और चलती ट्रेन से कूदने का प्रयास करने लगे. प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी कर रहे आरपीएफ जवान ने दौड़ कर बुजुर्ग को पकड़ लिया, जिससे वे ट्रेन से गिरने से बाल-बाल बच गए. बेतिया के रहने वाले बुजुर्ग ने बताया कि वे जनरल टिकट ले कर भैरोगंज से मुजफ्फरपुर आये थे और उन्हें बेतिया जाना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है