23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur : बूढ़ी गंडक नदी का तटबंध दर्जनों जगह क्षतिग्रस्त, बढ़ी चिंता

Muzaffarpur : बूढ़ी गंडक नदी का तटबंध दर्जनों जगह क्षतिग्रस्त, बढ़ी चिंता

कन्हौली से लेकर महम्मदपुर तक रेन कट से तटबंध की हालत जर्जर मरम्मत के लिए सरकारी पहल नहीं होने से लोगों में नाराजगी प्रतिनिधि, मुशहरी प्रखंड क्षेत्र में बूढ़ी गंडक नदी का तटबंध कन्हौली से लेकर महम्मदपुर तक एक दर्जन से अधिक स्थानों पर क्षतिग्रस्त है. बावजूद मरम्मत के लिए जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता ने अब तक कोई पहल नहीं की है. इससे लोगों की चिंता बढ़ने लगी है़ कहा कि अधिकारी या अभियंता तब नजर आते हैं, जब स्थिति काफी गंभीर हो जाती है. उस वक्त फ्लड फाइटिंग के नाम पर सरकारी राशि की बंदरबांट होती है. अगर समय रहते इन सभी स्थलों की मरम्मत नहीं की गयी तो स्थिति भयावह हो सकती है. राजबाड़ा भगवान स्थित स्लूइस गेट डुमरी एवं सलहा में भी मरम्मत करने की जरूरत है. मुखिया पति सह समाजसेवी शिवनाथ प्रसाद यादव ने बताया कि क्षेत्र में तटबंध लगभग ठीक है. एक-दो जगह मरम्मत की जरूरत है. बुधनगरा घाट के पास से लेकर डुमरी नरौली में भी करीब आधा दर्जन स्थानों पर भयावह रेन कट है. वहां के स्थानीय विश्वनाथ ठाकुर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य महेश ठाकुर, पूर्व मुखिया गणेश चौधरी ने बताया कि बाढ़ आने के बाद इस बार बांध पानी का दबाव सहने लायक नहीं है. नरौली में पूर्व मुखिया सह वर्तमान पैक्स अध्यक्ष भोला राय ने बताया कि ढेल फोरबा गोसाई से लेकर पंचायत सरकार भवन के पास भी रेन कट है, जिसकी मरम्मत आवश्यक है. पूर्व पंचायत समिति मो अली ने बताया कि बिन्दा वार्ड 11-12 में भी कई स्थानों पर बड़ा-बड़ा रेन कट है. बांध पर जलजमाव के कारण पैदल चलना भी मुश्किल है. सलहा, बैकटपुर एवं महमदपुर तरफ तो बिल्कुल हालत खराब है, जिसकी मरम्मत आवश्यक है. जहां तक बूढ़ी गंडक तटबंध की बात है तो अतिक्रमण बहुत बड़ी बाधा है. स्थानीय लोग जिनका घर बांध के किनारे है, वे लोग बांध पर ही झोपड़ी बना ली है. बांध पर ही मवेशी बांध कर रखते हैं, जिस कारण चार चक्का वाहन तक चलना मुश्किल है. इस कारण अतिक्रमण हटाना जरूरी है. —————– बीडीओ व सीओ ने किया तटबंध का निरीक्षण प्री मानसून को लेकर जिला प्रशासन सतर्क डीएम के निर्देश पर सोमवार को बीडीओ चन्दन कुमार एवं सीओ महेंद्र कुमार शुक्ला ने बूढ़ी गंडक के तटबंध का निरीक्षण किया. बताया कि प्री मॉनसून को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है़ तटबंध की जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारी को भेजी जायेगी. उसके बाद मरम्मत का काम किया जायेगा़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel