15 मिनट पैट पर रुकी रही ट्रेन, गुमटी का लॉक नहीं खुलने से फंसे लोग प्रतिनिधि, सकरा मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड के ढोली रेलवे स्टेशन से मुजफ्फरपुर के लिए 521 सवारी गाड़ी रवाना होने के बाद गुमटी संख्या 79 पार होने के साथ ही पैट पर इंजन बंद हो गयी. इस कारण ट्रेन पैट पर ही रुक गयी, जिससे गुमटी का लाॅक नहीं खुला. गुमटी बंद रहने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. इससे गुमटी जाम हो गया. ट्रेन के गार्ड एवं गुमटी पर तैनात रेल कर्मी रमेश कुमार ने मामले की सूचना ढोली के स्टेशन मास्टर को दी. इसके बाद गुमटी लॉक होने के कारण स्टेशन जाकर स्पेशल चाबी लेकर आया, उसके खोला़ तब तक चालक ने मरम्मत कर ट्रेन को आगे बढ़ाया. इस दौरान करीब 15 मिनट तक ट्रेन पैट पर ही रुकी रही. गार्ड ने बताया कि ट्रेन का इंजन अचानक बंद होने के कारण ट्रेन रूक गयी थी. ठीक होने के बाद रवाना किया गया. इधर, गुमटी पर काफी देर तक जाम रहा. बाद में यातायात सामान्य हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है