23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंजन का पेंटोग्राफ खराब, सुबह में आये यात्री शाम तक फंसे रहे

इंजन का पेंटोग्राफ खराब, सुबह में आये यात्री शाम तक फंसे रहे

दीपक 4 से 7

दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड का है मामला

तकनीकी खराबी आने से बढ़ी परेशानी

रामभद्रपुर में पेंटोग्राफ में हुई दिक्कत

ट्रेन नंबर 04651 का परिचालन रुका

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

रामभद्रपुर में ट्रेन नंबर 04651 जयनगर से अमृतसर जाने वाली स्पेशल ट्रेन के इंजन का पेंटोग्राफ खराब हो गया. तकनीकी खराबी के चलते दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर घंटों परिचालन बाधित हो गया. इससे यात्रियों को काफी दिक्कतें हुईं. इसके चलते दरभंगा से दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12565) सहित कई ट्रेनें घंटों की देरी से पहुंचीं. सुबह 10.20 बजे की गाड़ी पांच घंटे से अधिक लेट होकर 3.34 बजे दोपहर में जंक्शन पहुंची. इसके साथ ही दरभंगा से दिल्ली जानेवाली 04011 स्पेशल ट्रेन सवा 14 घंटे की देरी से खुली. यह ट्रेन 17 घंटे से अधिक की देरी से मुजफ्फरपुर पहुंची.

ट्रेन नंबर 04029 नौ घंटे लेट

19038 अवध एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे, 04029 नौ घंटे, 15549 नौ घंटे, 14049 पांच घंटे, 02569 साढ़े छह घंटे, 02564 पांच घंटे, 13211 साढ़े तीन घंटे की देरी से जंक्शन पर पहुंची. इसके अलावा सहरसा से अमृतसर जाने वाली 12203 गरीबरथ एक्सप्रेस सहरसा से करीब तीन घंटे की देरी से खुली. वहीं मोतिहारी-मुजफ्फरपुर के बीच रक्सौल से हावड़ा जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस 13022 दो घंटे की देरी से मुजफ्फरपुर पहुंची. इसके अलावा करीब आठ और ट्रेनें की देर से आने की घोषणा स्टेशन से की गयी. इस उमस भरी गर्मी में ट्रेनों का इंतजार कर रहे लोगाें का धीरज जवाब दे गया.इसको लेकर जंक्शन पर यात्रियों की काफी भीड़ रही. इसी बीच कई यात्रियों ने अधिक पैसा लेकर पानी बोतल बेचने की शिकायत की.

ओवरहेड ताराें से बिजली खींचता है पेंटो

इंजन के ऊपर लगे पेंटोग्राफ (जो ओवरहेड बिजली लाइनों से बिजली खींचता है) में अचानक खराबी आ गयी. चिंगारी निकली और ट्रेन के पहिये वहीं थम गये. इस घटना के तुरंत बाद, रेलवे अधिकारियों को सूचित किया गया और तत्काल मरम्मत शुरू हुआ. हालांकि इस बीच रेलखंड पर दोनों तरफ गाड़ियों की रफ्तार थम गयी.

भीषण गर्मी से बेचैन हुए यात्री

दिल्ली जाने वाली गाड़ियों के छह घंटे से अधिक की देरी से पहुंचने से यात्रियों को भीषण गर्मी में दिक्कत हुई. अत्यधिक विलंब व बढ़ती गर्मी से बच्चों व बुजुर्गों समेत कई यात्रियों की हालत बिगड़ गयी. यात्री तिलक, निशांत, राजेश मिश्रा सहित कई यात्रियों ने बताया कि सुबह से स्टेशन पर फंसे हुए हैं.प्लेटफॉर्म पर पंखे की व्यवस्था सही नहीं रहने से कई यात्री गर्मी में उबल गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel