26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमृत भारत ट्रेन के ट्रायल में चुनौतियां, वाशिंग पिट में फीट नहीं आयी पूरी ट्रेन

The entire train did not fit into the washing pit

मोतिहारी से सफाई के लिए पहुंची थी, मुजफ्फरपुर, वाशिंग पिट से बाहर निकला इंजन

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मोतिहारी से आनंद विहार के लिए मंगलवार से शुरू होने वाली अमृत भारत ट्रेन के ट्रायल रन के दौरान मुजफ्फरपुर जंक्शन के वॉशिंग पिट पर सोमवार को कई चुनौतियां सामने आयी. ट्रेन की रैक सफाई के लिए मुजफ्फरपुर पहुंची थी. लेकिन 24 कोच की यह लंबी ट्रेन वॉशिंग पिट में पूरी तरह से फिट नहीं आ सकी, जिससे इसके रखरखाव और सफाई को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. नये बने वॉशिंग पिट के एक छोर पर अभी भी ओवरहेड इक्विपमेंट (ओएचइ) का काम बाकी है. जिसके कारण ट्रेन को कटहीपुल की ओर से वॉशिंग पिट में प्रवेश कराया गया. इस प्रक्रिया के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी और लगभग दो दर्जन कर्मचारी मौके पर मौजूद थे. पूरी टीम को ट्रेन को सही ढंग से पोजीशन करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. बावजूद इसके, ट्रेन का इंजन वॉशिंग पिट से बाहर आ गया, जो इसकी क्षमता और डिजाइन पर चिंता पैदा करता है. इस घटना के संबंध में उच्च अधिकारियों को एक विस्तृत रिपोर्ट भेजी जाएगी. बता दें कि मोतिहारी से आनंद विहार चलने वाली इस ट्रेन के लिए जीवधारा में वाशिंग पिट तैयार हो रहा है. जहां नये एलएचबी कोच के हिसाब से निर्माण हो रह है, मुजफ्फरपुर में पुराने डिजाइन के अनुसार बना है, जिसके कारण भी दिक्कतें आ रही हैं.

अमृत भारत ट्रेन के नियमित संचालन पर सवाल

इस समस्या ने अमृत भारत ट्रेन के नियमित संचालन के लिए मुजफ्फरपुर में सफाई और रखरखाव की व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिया है. यदि 24 कोच वाली यह ट्रेन वर्तमान वॉशिंग पिट में ठीक से समायोजित नहीं हो पाती है, तो भविष्य में इसके रखरखाव में बड़ी बाधाएं आ सकती हैं. सूत्रों के अनुसार, इन चुनौतियों को देखते हुए आने वाले दिनों में मुजफ्फरपुर से वॉशिंग पिट को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने पर विचार किया जा सकता है. जहां लंबी ट्रेनों के रखरखाव के लिए पर्याप्त जगह और सुविधाएं उपलब्ध हों.फोटो – दीपक – 14

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel