21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीजी सत्र 2024-26 के छात्राें का रजिस्ट्रेशन के बाद भरा जाएगा फॉर्म

The form will be filled after registration

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पीजी सत्र 2024-26 को लेकर परीक्षा विभाग ने 30 अप्रैल से 10 मई तक परीक्षा फाॅर्म भरवाने की तिथि घाेषित कर दी थी, जिसकाे लेकर छात्र असमंजस में थे. अब पीजी सत्र 2024-26 के छात्राें का पहले रजिस्ट्रेशन हाेगा. इसके बाद परीक्षा फाॅर्म भरवाया जाएगा. परीक्षा विभाग ने बुधवार काे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी. परीक्षा नियंत्रक डाॅ. सुबालाल पासवान ने बताया कि परीक्षा फाॅर्म भरने की तिथि भी रिवाइज हाेगी. पीजी फर्स्ट सेमेस्टर का एडमिशन अप्रैल के पहले सप्ताह तक लिया गया है. वहीं आधिकारिक ताैर पर 16 अप्रैल से सभी पीजी विभाग और काॅलेजाें में पीजी की कक्षाएं संचालित की जा रही है. विश्वविद्यालय की ओर से अब तक रोल नंबर भी जारी नहीं किया गया है. वहीं दूसरे विश्वविद्यालय से स्नातक करने वाले छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन भी करना है. वहीं विश्वविद्यालय की ओर से जून तक फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा कराने की याेजना है, ताकि सत्र काे पटरी पर लाया जा सके. परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द ही पूरी करके परीक्षा फाॅर्म भरने की तिथि घाेषित की जाएगी. उधर, कई विभागाें ने इंटरनल एग्जाम की तिथि घाेषित कर दी है. इसकाे लेकर भी छात्र परेशान है. वहीं पीजी वाले मामले में छात्रों का कहना था कि कि ना ताे राेल नंबर जारी हुआ, ना रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की गई. सीधे परीक्षा फाॅर्म भरवाने का आदेश जारी कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel