मुजफ्फरपुर. काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में रविवार की शाम पेट्रोल पंप के बगल वाली गली में प्रोटेक्शन गैंग के बदमाशों ने कोचिंग से लौट रहे एक इंटर के छात्र रंजन कुमार की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना से मौके पर भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाकर इलाज कराया. लोगों ने बताया कि घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी. पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. लोगों ने मामला शांत कराया. इसके बाद छात्र के परिजन मौके पर पहुंच कर छात्र को अपने साथ ले गये. उन्होंने पुलिस में शिकायत देने की बात कही है. पुलिस का कहना है कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है