वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र से अपने एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का आगाज किया. जुब्बा सहनी पार्क के समीप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उन्होंने आपका शहर, आपकी बात का विधिवत शुभारंभ किया. इस अनूठी पहल का मकसद शहरी और तमाम नगर निकायों के विकास में आम लोगों की सीधी भागीदारी सुनिश्चित करना है.
अब वार्ड स्तर पर मोहल्ला सभाएं सजेंगी, जहां शहर के आम नागरिक सीधे हुक्मरानों से जुड़कर अपनी दुख-तकलीफें, सुझाव और अपेक्षाएं खुलकर रख सकेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम जन संवाद की एक मजबूत और असरदार कड़ी साबित होगा. इसके जरिये न केवल योजनाओं की जमीनी हकीकत सामने आयेगी, बल्कि आम आदमी को सरकार से सीधे जुड़ने का मौका भी मिलेगा. उन्होंने सभी अफसरों को सख्त निर्देश दिया कि वार्ड स्तर की सभाओं में आने वाली शिकायतों और सुझावों को पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से लें और उनका समय पर समाधान सुनिश्चित करें. कार्यक्रम के पहले दिन मुख्य रूप से पेयजल आपूर्ति, नाली की सफाई, सड़क मरम्मत, वृद्धावस्था पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना और राशन कार्ड से जुड़ी समस्याओं पर खुलकर चर्चा हुई. कई शिकायतों का तो मौके पर ही निपटारा कर दिया गया, जबकि बाकी को संबंधित विभागों को तुरंत कार्रवाई के लिए भेज दिया गया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
22 जून तक अभियान के साथ चलेगा कार्यक्रम
यह अभियान मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र समेत प्रदेश के 49 वार्डों और 10 नगर निकायों में चरणबद्ध तरीके से 22 जून तक चलेगा. लोगों की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम ने माइकिंग, सूचना पर्चे, सोशल मीडिया और जनसंपर्क के तमाम माध्यमों का इस्तेमाल किया, जिसका असर कार्यक्रम स्थलों पर साफ दिखा, जहां नागरिकों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है