24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिमझिम बारिश से भीगा शहर, गर्मी गायब; मौसम सुहाना

The city is drenched with drizzle, the heat has disappeared; the weather is pleasant

फोटो 16-17

मौसम ने ली करवट, रुक-रुक कर पड़ती रहीं फुहारें

अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को राहत

अगले 48 घंटे में हल्की बारिश के बन रहे आसार

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीते सोमवार की रात से ही मौसम का मिजाज बदल गया है. देर रात हुई झमाझम बारिश के बाद मंगलवार सुबह से ही काले घने बादल छाए रहे और दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही. इससे लोगों को लंबे समय से चली आ रही उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत मिली. बारिश से दिन के तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है. इससे मौसम सुहावना हो गया है.

मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 48 घंटे तक हल्की बारिश की संभावना है. इससे तापमान में और गिरावट आने व मौसम के खुशनुमा बने रहने की उम्मीद है. यह बारिश किसानों के लिए भी अच्छी खबर है, खासकर उन फसलों के लिए जिन्हें पानी की जरूरत है.

अगले पांच दिन ऐसा रहेगा मौसम

वर्षा:

अगले 24 से 48 घंटे तक उत्तर बिहार के अनेक स्थानों पर हल्की-हल्की वर्षा होने की संभावना है.

तापमान:

इस अवधि में अधिकतम तापमान 34-36 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 26-27 डिग्री सेल्सियस

हवा:

पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चलने का अनुमान है.

59.4 एमएम हुई बारिश

मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अब तक 59.4 एमएम बारिश हुई है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री रहा. इस बदले हुए मौसम को देखते हुए किसानों को सलाह दी गयी है कि वे अपनी फसलों की निगरानी करें और मौसम विभाग द्वारा जारी की जानेवाली आगे की सूचनाओं पर ध्यान दें. हल्की बारिश उन फसलों के लिए फायदेमंद हो सकती है जिन्हें मध्यम पानी की जरूरत होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel