मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार फिलहाल गर्मी से राहत नहीं
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
पिछले 24 घंटों में तापमान में लगभग पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है, जिससे लोगों को मामूली राहत मिली है. हालांकि, आसमान में तेज धूप और उसकी तपिश ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि बीते बीते रविवार को दिन का तापमान 40 डिग्री के करीब था. तापमान में गिरावट के बावजूद, सुबह से ही खिली तेज धूप के कारण लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा. दोपहर के समय तो सड़कों पर चलना भी मुश्किल हो गया, क्योंकि धूप सीधे त्वचा पर लग रही है. शहर के कई इलाकों में लोग धूप से बचने के लिए छाते और अन्य सुरक्षात्मक उपायों का इस्तेमाल करते देखे गए. ठंडी पेय पदार्थों की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ लगी रही.
फिर से तापमान में होगी वृद्धि
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आसमान साफ होने के कारण धूप की तीव्रता अधिक है, जिससे तापमान में गिरावट का असर महसूस नहीं हो रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है, जिसमें दिन में तेज धूप और रात में तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 43 डिग्री तक दिन का पारा जाने की संभावना जतायी गयी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि तापमान में मामूली कमी आने के बावजूद, धूप की तपिश असहनीय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है