26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोर्स पूरा होने के दो दिनों में खाली करना होगा हॉस्टल

The hostel will have to be vacated

:: कोर्स पूरा हाेने के बाद दूसरे कोर्स में दाखिला ले लेती हैं छात्राएं

———————————

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के विभिन्न छात्रावासों में रहने वाली छात्राओं को कोर्स पूरा होने के दो दिनों के भीतर कमरा खाली करना होगा. इसको लेकर विश्वविद्यालय की ओर से निर्देश दिया गया है. कहा गया है कि ग्रीष्मावकाश में छात्रावास की मरम्मत को लेकर छात्राओं को कमरा खाली करना था. कुछ छात्राओं ने परीक्षा के नाम पर रहने की छूट मांगी थी. कुछ छात्राओं ने छात्रावास के कमरों में ताला जड़ा हुआ है. उनके परिजनों से संपर्क कर छात्रावास खाली करने के लिए संपर्क किया जा रहा है. विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया कि कुछ छात्राएं कोर्स पूरा होने के बाद भी वर्षों से छात्रावास में अनाधिकृत तरीके से कमरों में काबिज हैं. इस कारण नव नामांकित छात्राओं को कमरा आवंटित नहीं किया जा रहा है.

एक कोर्स पूरा होते ही दूसरे में दाखिला :

कुछ छात्राएं एक कोर्स पूरा होते ही दूसरे किसी कोर्स में दाखिला ले लेती हैं. डिप्लाेमा और सर्टिफिकेट कोर्स के नाम पर भी छात्राएं कमरों में काबिज हैं. इन छात्राओं को चिह्नित कर छात्रावास से बाहर करने की तैयारी चल रही है. इधर, छात्रावास खाली करने की अधिसूचना के बाद से कई लाेग विवि के अधिकारियों के पास पैरवी लेकर पहुंच रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel