कांटी.
पानापुर थाना क्षेत्र के हरचंदा पंचायत के रहनेवाले व्यक्ति की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. उनकी पहचान हरचंदा के 55 वर्षीय विंदेश्वर पासवान के रूप में हुई. लोगों ने बताया कि विंदेश्वर पासवान को गांव के ही एक लड़के ने बाइक से टक्कर मार दी थी. टक्कर में विंदेश्वर बुरी तरह से घायल हो गये थे. घायल को प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच ले जाया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी. हालांकि मृतक के परिजन पानापुर थाने में लिखित आवेदन नहीं दिये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है