मुजफ्फरपुर. कुढ़नी थाना क्षेत्र के बाड़ी लड़बरिया इलाके में सोमवार की शाम को आम तोड़ने के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां लालाबाबू मांझी नामक व्यक्ति आम तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़े थे, इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वे पेड़ से नीचे गिर गये. गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें तुरंत इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार की दोपहर उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने मेडिकल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है