23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीतामढ़ी में देह व्यापार का रैकेट चलाने वाला सरगना तीन साल बाद मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार

सीतामढ़ी में देह व्यापार का रैकेट चलाने वाला सरगना तीन साल बाद मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार

: डुमरा थाने में पॉक्सो एक्ट व इम्मोरल ट्रैफिकिंग में दर्ज हुई थी प्राथमिकी : मुजफ्फरपुर के कंपनीबाग रोड योगियामठ से पकड़ा गया आरोपी संवाददाता, मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी में देह व्यापार का नेटवर्क चलाने वाले सरगना को मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र स्थित कंपनीबाग रोड के योगियामठ से शनिवार को गिरफ्तार किया गया है. डुमरा थाने की पुलिस ने स्थानीय थाने की मदद से छापेमारी कर आरोपी विशाल कुमार को गिरफ्तार किया है. वह सीतामढ़ी जिला के ही डुमरा थाना के मुराड़पुर का रहने वाला है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी से नगर थाने पर पुलिस टीम ने पूछताछ की है. फिर , उसको डुमरा लेकर चली गयी है. वहां, पुलिस आरोपी को कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में भेजेगी. डुमरा पुलिस की ओर से नगर थाने की पुलिस को दी गयी जानकारी में बताया गया है कि 24 अगस्त 2022 को पुलिस ने देह व्यापार के नेटवर्क का खुलासा किया था. इसमें कई नाबालिग लड़कियों से देह व्यापार कराने का मामला प्रकाश में आया था. मामले में डुमरा थाने में इम्मोरल ट्रैफिकिंग (अनैतिक देह व्यापार )व पॉक्सो एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. रैकेट चलाने वाला सरगना विशाल कुमार गिरफ्तारी के डर से फरार हो गया था. वह पिछले तीन साल से गिरफ्तारी के डर से इधर- उधर छिपकर रह रहा था. इस बीच डुमरा थाने की पुलिस ने मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर आरोपी विशाल का लोकेशन ट्रेस किया तो वह मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के कंपनी बाग रोड के योगियामठ में मिला. इसके बाद डुमरा थाने के दरोगा अर्जुन प्रसाद पुलिस टीम के साथ आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर नगर थाने पहुंच. स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी करके आरोपी को दबोच लिया. नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि सीतामढ़ी जिला की पुलिस नाबालिग से देह व्यापार कराने के केस में आरोपी को गिरफ्तार कर ले गयी है. आगे की कार्रवाई डुमरा पुलिस ही करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel