बरियारपुर थाना क्षेत्र की है प्रेमिका, मनियारी थाना क्षेत्र का है प्रेमी तीन साल पहले युवती की हुई थी शादी, पति से रिश्ता तोड़ ली थी प्रतिनिधि, सकरा बरियारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को पहले लोगों ने पकड़कर पिटाई कर दी. उसके बाद लोगों ने बंधक बनाकर प्रेमी युगल की शादी करा दी. उसके बाद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो काफी चर्चा में है. बताया गया कि एक युवती की शादी तीन वर्ष पूर्व एक मानसिक रूप से कमजोर युवक से हुई थी. इस कारण कुछ दिन बाद युवती ने पति से रिश्ता तोड़कर मायके चली आयी. उसके बाद युवती को मनियारी के युवक से प्रेम प्रसंग चलने लगा. दोनों चोरी-छिपे एक-दूसरे से मिलते-जुलते थे. इसी दौरान शनिवार की रात प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा. यह देख लोगों ने युवक को पकड़कर बंधक बना लिया और उसे शादी करने को कहा. युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया तो लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद युवक शादी करने के लिए तैयार हो गया. उसके बाद लोगों ने दोनों की शादी करा दी. सूचना पर बरियारपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. लेकिन लोगों ने दोनों की शादी कराने की बात बतायी. इसके बाद पुलिस वापस लौट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है