::: 15 अप्रैल से 15 जून 2025 तक चलेगा ”नगर जन संवाद”, जिला प्रशासन की अधिकारियों की मौजूदगी में सुनी जायेगी पब्लिक की समस्याएं
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शहर के साथ अब आसपास के इलाकों की तस्वीर भी बदलेगी. नगर विकास एवं आवास विभाग ने एक बड़ा फैसला लेते हुए शहरी नागरिकों को सीधे विकास प्रक्रिया से जोड़ने की पहल की है. इसके तहत सभी नगर निगमों और नगर परिषदों के नये विस्तारित क्षेत्रों में ””नगर जन संवाद”” यानी मोहल्ला सभाएं आयोजित की जायेंगी. इन सभाओं में आम लोग अपनी समस्याएं और जरूरतें सीधे सरकार तक पहुंचा सकेंगे. यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम आगामी 15 अप्रैल से शुरू होकर 15 जून तक चलेगा. इस दौरान शहरी वार्डों को छोटे-छोटे मोहल्लों में बांटा जायेगा. फिर, इन मोहल्लों में सभाएं आयोजित कर लोगों से उनकी मूलभूत जरूरतों जैसे सड़क, नाला, आवास, पार्क, बिजली, पानी और शौचालय जैसी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली जायेगी. अपर सचिव वर्षा सिंह ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर इस कार्यक्रम को गंभीरता से लेने और इसे सफल बनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि तेजी से बढ़ते शहरीकरण के कारण नये क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं का विकास जरूरी है और इस पहल से विकास कार्यों को सही दिशा मिलेगी.बॉक्स :: जनप्रतिनिधियों की भी रहेगी दमदार उपस्थिति
इन मोहल्ला सभाओं में स्थानीय जनप्रतिनिधियों यानी महापौर, उप महापौर, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और वार्ड पार्षदों की भी सक्रिय भागीदारी रहेगी. उन्हें सभा की तारीख, जगह और समय की पूरी जानकारी दी जायेगी. ताकि, वे भी लोगों की समस्याओं को मौके पर सुन सकें.बॉक्स ::: विकास कार्यों के लिए नहीं होगी धन की कमी
विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि विकास योजनाओं को पूरा करने के लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी. विभिन्न मदों में राशि उपलब्ध कराई जायेगी और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त आवंटन भी किया जायेगा. मोहल्ला सभाओं के आयोजन के लिए जरूरी सामान जैसे माइक, कुर्सी आदि नगर निकाय किराये पर ले सकेंगे.बॉक्स : तैयार होगा मोहल्ले का विकास प्लान
हर नगर निकाय को इन मोहल्ला सभाओं में मिली जानकारी के आधार पर अपने क्षेत्र का एक माइक्रो प्लान तैयार करना होगा. इस प्लान को विभाग से मंजूरी मिलने के बाद विकास कार्य शुरू किये जायेंगे. साथ ही, सभा में हुई बातचीत और लिए गए फैसलों का रिकॉर्ड भी रखा जायेगा. सरकार की यह पहल शहरी नागरिकों के लिए एक बड़ा अवसर है, जिसके जरिये वे अपने इलाके के विकास में सीधी भूमिका निभा सकेंगे. अब देखना यह है कि ””नगर जन संवाद”” शहरों की तस्वीर बदलने में कितना कारगर साबित होता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है