23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जंक्शन से खुलते ही ट्रेन में महिला यात्री से पर्स व मोबाइल छीनकर भागा बदमाश

The miscreant ran away after snatching

पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-11033) में हुई घटना, परिवार के साथ सफर कर रही थी महिला

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-11033) में शुक्रवार की अहले सुबह एक महिला यात्री के साथ लूट की घटना सामने आयी है. मुजफ्फरपुर से ट्रेन के खुलते ही एक बदमाश चलती ट्रेन से महिला का पर्स छीनकर कूदकर फरार हो गया. इस घटना में मोबाइल फोन, 10 हजार नकद, एक एटीएम कार्ड और एक पैन कार्ड व अन्य जरूरी के सामान थे. पीड़िता की पहचान समस्तीपुर जिला के मोहनपुर गांव की रहने वाली अमृता कुमारी के रूप में हुई है. जिन्होंने समस्तीपुर रेल थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज करायी है. अमृता कुमारी अपने पति और बच्चों के साथ प्रयागराज से समस्तीपुर की यात्रा कर रही थीं, और ट्रेन के थर्ड एसी कोच (बी-2) की 13 नंबर सीट पर बैठी थीं. सुबह लगभग 3:20 बजे, जब ट्रेन मुजफ्फरपुर से आगे बढ़ रही थी, तभी यह वारदात हुई. बदमाश ने मौका पाकर उनका पर्स छीना और तुरंत चलती ट्रेन से कूद गया. घटना के बाद पीड़ित महिला के परिजनों ने समस्तीपुर जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) में पहुंचकर घटना को लेकर शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने बताया कि शिकायत को समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर फॉरवर्ड कर दिया जाएगा, क्योंकि घटना मुजफ्फरपुर स्टेशन के पास हुई है. जीआरपी ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है, और बदमाश की तलाश जारी है. इस घटना ने चलती ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel