: मिठनपुरा के पानी टंकी चौक से सटे जायसवाल कॉलोनी की घटना
: नगर डीएसपी वन व थानेदार मौके पर पहुंच कर की छानबीन
संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मिठनपुरा के जायसवाल कॉलोनी में सोमवार की सुबह चेन लूट के दौरान अपराधी ने महिला मंजू झा (33) के सिर पर पिस्टल के बट से हमला कर दिया. महिला सड़क पर गिरकर बेहोश हो गयी. अपराधी ने गले से सोने की चेन लूट ली. लोगों को जुटता देखकर बदमाश ने दो राउंड हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी. फिर, बाइक घुमाकर पानी टंकी चौक से क्लब रोड होते हुए मिठनपुरा चौक की ओर फरार हो गये. परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से मंजू झा को जख्मी हालत में इलाज के लिए जूरन छपरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. नगर डीएसपी वन सीमा देवी व मिठनपुरा थानेदार जन्मेजय राय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन की है. घटनास्थल से एक कारतूस व एक खोखा बरामद किया गया है. सीसीटीवी फुटेज की जांच में अपराधी की तस्वीर मिली है. उसके हुलिया के आधार पर चिन्हित किया जा रहा है.
चिल्लाने पर भी कोई मदद को नहीं आया आगे
अपराधी उनको चेन नहीं छोड़ने पर लगातार गोली मारने की धमकी दे रहा था. इसके बाद भी वह नहीं डरी और अपना चेन जोड़ से पकड़ी हुई थी. अपराधी को लगा कि जब वह चेन नहीं छोड़ेगी तो वह पिस्टल के बट से उनके सिर पर वार कर दिया. इस दौरान पास के ही घर के कैंपस में बैठा अधेड़ पूरे मामले को देख रहा था. लेकिन, उसने विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटाई. साथ ही 10 मीटर की दूरी पर एक सफाईकर्मी जब पीछे दौड़ा तब अपराधी भागा. लूट की घटना के बाद पुलिस गश्ती पर उठा सवाल मिठनपुरा के पानी टंकी चौक क्लब रोड शहर का पॉश इलाका माना जाता है. सुबह- सुबह हुई चेन लूट की घटना से पुलिस गश्ती पर सवाल उठ रहा है. घटना के बाद मिठनपुरा थाने की पुलिस एक्शन में आयी. पानी टंकी चौक से मिठनपुरा चौक तक क्यूआरटी जवान की तैनाती की गयी. सभी संदिग्ध बाइक सवारों की कमर व डिक्की की जांच की गयी है. बयान जायसवाल गली में पहले से अपराधी रेकी कर रहा था. चेन छीनने के दौरान यह घटना हुई है. महिला ने चार मिनट तक संघर्ष किया. करीब चार मिनट तक महिला ने अपराधी का विरोध किया. शोर मचायी, चिल्लायी भी लेकिन, कोई भी मदद को नहीं आया. नगर निगम का कर्मचारी पीछे दौड़ा तो अपराधी दो राउंड हवाई फायरिंग कर फरार हो गया.सीमा देवी, नगर डीएसपी वन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है