26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंकज मार्केट से चोरी की गयी मोटरसाइकिल को कल्याणी के पास से बरामद

The motorcycle was recovered from Kalyani

संवाददाता, मुजफ्फरपुर पंकज मार्केट से चोरी की गयी मोटरसाइकिल को कल्याणी के पास से बरामद कर ली गयी है. साथ ही चोरी करने वाला एक शातिर को भी गिरफ्तार किया गया है. उसकी पहचान मुसहरी के बड़ी कोठियां निवासी लक्की कुमार के रूप में हुई. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में मोटरसाइकिल चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. उसके खिलाफ सिवाईपट्टी इलाके के रहने वाले अनमोल कुमार ने नगर थाने में गुरुवार को एफआइआर दर्ज कराई है. इसमें पुलिस को बताया है कि बुधवार को वह अपने दोस्त के मोटरसाइकिल से पंकज मार्केट स्थित नाना के घर पर गया था. बाहर में मोटर साइकिल खड़ी कर घर के अंदर गया. कुछ देर बाद जब वह बाहर निकला तो देखा कि मोटरसाइकिल गायब था. खोजबीन के दौरान अगले दिन यानी गुरुवार को कल्याणी चौक के पास देखा कि एक लड़का उसका मोटरसाइकिल लेकर खड़ा था. इसके बाद नजदीक जाकर देखा तो वह मोटरसाइकिल उसी का था. जिसके बाद उस लड़के को पकड़ कर पूछताछ की तो उसने बताया कि बुधवार को वह पंकज मार्केट के पास से इस मोटरसाइकिल को चोरी किया था. इसके बाद नगर थाने की पुलिस को बुलाकर मोटरसाइकिल के साथ उस लड़के को सुपुर्द कर दिया गया. फिलहाल उसे नगर थाने में रख कर पूछताछ की जा रही है. इधर, नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि मामले में आवेदन की जांच कर एफआइआर दर्ज की गयी है. गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ कर आगे की कवायद की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel