मुजफ्फरपुर. खबड़ा शिव मंदिर के पास रहने वाले मुकुल कुमार को रविवार सुबह पेट दर्द की शिकायत पर एसकेएमसीएच के न्यू ओबीएस वार्ड में भर्ती कराया गया. उसके भाई मोहन कुमार ने बताया कि शाम तक दर्द कम नहीं हुआ. दो घंटे से ज्यादा समय से मरीज को तेज और असहनीय दर्द रहा. परिजन लगातार डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ से इलाज की गुहार लगा रहे थे, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. मोहन कुमार ने कंट्रोल रूम में जाकर शिकायत की. उन्होंने बताया कि जब नर्स से इलाज के बारे में पूछा गया तो उसने कहा, “दर्द तो सुबह में भी था, अब डॉक्टर से पूछिए.’ इस जवाब से परिजन नाराज हो गए. अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. फिलहाल, मुकुल को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. दर्द से कोई राहत नहीं मिली है. इधर, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रभात कुमार ने कहा कि मरीज की समस्या का समाधान कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है