वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर रेलवे की विश्वसनीयता पर एक बार फिर सवाल उठ खड़ा हुआ है. सोनपुर मंडल में चलने वाली 15232 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी कोच की जर्जर हालत सामने आयी है. यात्रियों ने शिकायत की है कि कोच के भीतर एसी पैनल से लेकर दीवारों तक पर डक्ट टेप चिपका हुआ है, जो कई जगहों से उखड़ भी रहा है. यह स्थिति वातानुकूलित यात्रा के नाम पर यात्रियों को दी जा रही सुविधा की पोल खोलती है. इस गंभीर लापरवाही का खुलासा तब हुआ जब ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री स्नेह अग्रवाल ने कोच के भीतर का वीडियो बनाकर रेल मंत्रालय को टैग करते हुए शिकायत की. वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह सुरक्षा और सुविधा से खिलवाड़ किया जा रहा है. यात्रियों ने इस मामले में रेलवे के अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई की मांग की है. इस शिकायत के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया है, और मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. यात्री ने बताया कि जब फर्स्ट एसी जैसी प्रीमियम श्रेणी की यात्रा के लिए यात्री अधिक किराया चुकाते हैं, उसकी हालत खराब है. — दीपक – 35
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है