पूर्व पैक्स अध्यक्ष, सचिव व बीसीओ पर प्रभार नहीं देने का आरोप प्रतिनिधि, गायघाट प्रखंड के कांटा पिरौछा पैक्स के निर्वाचित अध्यक्ष नागेन्द्र साह ने 27 मार्च से प्रखंड मुख्यालय में आमरण अनशन करेंगे़ उन्होंने इस संबंध में मुख्य सचिव खाद्य एवं उपभोक्ता सरंक्षण, डीएम, एसएसपी, निबंधक सहयोग समिति तिरहुत प्रमंडल, एसडीओ पूर्वी, बीडीओ व चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र भेजकर प्रखंड मुख्यालय पर आमरण अनशन करने की सूचना दी है. कहा है कि पूर्व के पैक्स अध्यक्ष विनय सिंह, पैक्स सचिव जंगबहादुर कुमार व बीसीओ अजय कुमार की मिलीभगत के कारण उन्हें पैक्स का प्रभार नहीं मिल रहा है. पैक्स सचिव पूर्व पैक्स अध्यक्ष विनय सिंह के भाई हैं. जब भी सचिव को प्रबंध समिति की बैठक बुलाने को कहा जाता है, तो वे टालमटोल करते हैं. वहीं बीसीओ से मिलकर बिना मेरे संज्ञान के प्रस्ताव पारित करवाते हैं. जविप्र की दुकान का करीब 19 सौ क्विंटल अनाज पॉश मशीन पर अधिभार है और जबरन वे पॉश मशीन का प्रभार देना चाहते हैं. निर्वाचन के करीब पांच माह बाद भी वे जनहित में कोई काम नहीं कर पा रहे हैं. लगातार वरीय पदाधिकारी से गुहार लगाने के बाद भी कोई निदान नहीं हो रहा है़ इसलिए वे 27 मार्च से प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में आमरण अनशन पर बैठेंगे. जब तक समस्या का निदान नहीं होगा, अनशन जारी रहेगा. वहीं बीसीओ अजय कुमार ने कहा कि पैक्स प्रबंध समिति के माध्यम से चलता है. निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष के साथ मात्र दो सदस्य है़ं वहीं, नौ सदस्य उनके विरोध में है़ं इस कारण उनका प्रस्ताव पारित नहीं हो पा रहा है. इस संबंध में वे वरीय पदाधिकारी को पूरी घटना से अवगत करा चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है