26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर निगम क्षेत्र में नल-जल योजना तेज, छूटे घरों को मिलेगा पानी

The remaining houses will get water

वार्ड संख्या 2, 3, 23 और 24 में बचे हुए घरों में पानी के कनेक्शन देने और सप्लाई बहाल करने का काम शुरू

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

नगर निगम शहरवासियों को बेहतर पेयजल सुविधा मुहैया कराने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहा है. इसी कड़ी में, शहरी नल-जल योजना के तहत जिन घरों में अभी तक पानी की सप्लाई शुरू नहीं हो पाई थी. वहां अब जलापूर्ति व्यवस्था को मजबूत और चालू करने के लिए खास पहल की गयी है. नगर आयुक्त विक्रम विरकर के निर्देश पर वार्ड संख्या 2, 3, 23 और 24 में बचे हुए घरों में पानी के कनेक्शन देने और सप्लाई बहाल करने का काम शुरू हो गया है. बताया गया कि इस काम के लिए सभी तकनीकी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. पाइप लाइन का विस्तार, मरम्मत, वाल्व लगाना और कनेक्शन जोड़ना जैसे जरूरी काम तेजी से चल रहे हैं. यह सारा काम नगर निगम द्वारा तय किए गए ठेकेदारों और इंजीनियरों की निगरानी में पूरा करने की बात कही गयी है. ताकि लोगों को जल्द से जल्द अच्छी क्वालिटी का पीने का पानी मिल सके. इन वार्डों में खास तौर पर उन इलाकों को प्राथमिकता दी जा रही है, जहां नागरिकों को अभी तक नल-जल सेवा का फायदा नहीं मिल पा रहा था या पानी की सप्लाई रुकी हुई थी. नगर आयुक्त ने बताया कि जल जीवन मिशन के मुताबिक शहर के हर परिवार तक शुद्ध पीने का पानी पहुंचाना नगर निगम की सबसे बड़ी प्राथमिकता है. इसके लिए शहर के सभी वार्डों में चरणबद्ध तरीके से कार्य योजना बनायी गयी है. अभी चल रहे कामों की लगातार निगरानी की जा रही है और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि काम में किसी भी तरह की लापरवाही न हो और तय समय सीमा में काम पूरा किया जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel