प्रतिनिधि, सकरा बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मणि गांव में बुधवार को आग से 70 घर जल गये, जिसमें चार मासूमों की भी मौत हो गयी थी. घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा है़ परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है़ वहीं अधिकारियों की टीम व समाजसेवी हरसंभव लोगों की मदद में जुटे है़ं इसी बीच आग लगने से जिंदा जले चारों बच्चों का शव पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने बुधवार की देर रात परिजनों को सौंप दिया. उसके बाद परिजनों ने देर रात ही चारों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया. मृत बच्चों के परिजनों ने मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार के समय एक साथ बच्चों के शव जलते देख लोगों की आंखें नम हो गयीं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटना के बाद से सीओ पल्लवी कुमारी, थानाध्यक्ष चांदनी कुमारी सांवरिया, मुखिया राहुल कुमार, जिला पार्षद सुरेश प्रसाद यादव, युवा राजद नेता अमरेन्द्र यादव, स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार रामपुर मणि गांव में कैम्प कर अग्निपीड़ितों को सहयोग कर रहे हैं. सीओ ने सामुदायिक किचन चलाकर पीड़ित परिवार को भोजन करा रहे हैं. वहीं गुरुवार को पीड़ितों के बीच पॉलीथिन का वितरण किया. इधर, स्वास्थ्य विभाग की टीम पीड़ितों को दवा मुहैय्या करा रही है. वहीं बिजली विभाग के सहायक अभियंता कनीय अभियंता विरेश कुमार के साथ क्षतिग्रस्त तार को ठीक कर बिजली बहाल करने में लगे हैं. इधर, पीएचइडी टैंकर से पानी दे रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है