28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिंदा जले चारों बच्चों के शवों का हुआ अंतिम संस्कार, नम हुईं आंखें

जिंदा जले चारों बच्चों के शवों का हुआ अंतिम संस्कार, नम हुईं आंखें

प्रतिनिधि, सकरा बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मणि गांव में बुधवार को आग से 70 घर जल गये, जिसमें चार मासूमों की भी मौत हो गयी थी. घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा है़ परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है़ वहीं अधिकारियों की टीम व समाजसेवी हरसंभव लोगों की मदद में जुटे है़ं इसी बीच आग लगने से जिंदा जले चारों बच्चों का शव पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने बुधवार की देर रात परिजनों को सौंप दिया. उसके बाद परिजनों ने देर रात ही चारों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया. मृत बच्चों के परिजनों ने मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार के समय एक साथ बच्चों के शव जलते देख लोगों की आंखें नम हो गयीं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

दो बच्ची के साथ कैसे कटेगी रजनी की जिंदगी

अपने एकलौते पुत्र एवं पुत्री सहित दो बच्चों की मौत को लेकर लक्ष्मण पासवान की पुत्री रजनी देवी पति मनोज पासवान का रो-रोकर बुरा हाल है. रजनी रो-रोते बेहोश हो जा रही है. बार-बार एकलौते पुत्र एवं पुत्री को याद कर रही है़ अब उसके पास एक दो वर्ष एवं एक महीने की बच्ची है. दो बच्ची से उसकी जिंदगी कैसे कटेगी. इसको लेकर चिंतित है़ इधर, अपनी पुत्री को गंवा चुका राजन एवं छोटू के परिजन का भी रो-रोकर बुरा हाल है.

सीओ, थानाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी कर रहे कैंप

घटना के बाद से सीओ पल्लवी कुमारी, थानाध्यक्ष चांदनी कुमारी सांवरिया, मुखिया राहुल कुमार, जिला पार्षद सुरेश प्रसाद यादव, युवा राजद नेता अमरेन्द्र यादव, स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार रामपुर मणि गांव में कैम्प कर अग्निपीड़ितों को सहयोग कर रहे हैं. सीओ ने सामुदायिक किचन चलाकर पीड़ित परिवार को भोजन करा रहे हैं. वहीं गुरुवार को पीड़ितों के बीच पॉलीथिन का वितरण किया. इधर, स्वास्थ्य विभाग की टीम पीड़ितों को दवा मुहैय्या करा रही है. वहीं बिजली विभाग के सहायक अभियंता कनीय अभियंता विरेश कुमार के साथ क्षतिग्रस्त तार को ठीक कर बिजली बहाल करने में लगे हैं. इधर, पीएचइडी टैंकर से पानी दे रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel