फाेटो माधव :: 12
::: एक किलोमीटर से अधिक लंबी है सड़क, रातों-रात चल रहा कालीकरण का कार्य
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शहर की एक महत्वपूर्ण सड़क, मिठनपुरा से इमली चौक बेला तक, का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इस सड़क के जर्जर होने के कारण लंबे समय से हिचकोले खाकर यात्रा करने वाले राहगीरों को अब जल्द ही राहत मिलेगी. नगर निगम द्वारा कराये जा रहे इस कार्य का आगाज सोमवार रात से हो गया है और उम्मीद है कि यह सड़क अगले एक महीने के भीतर पूरी तरह बनकर तैयार हो जायेगी. वर्तमान में सड़क का कालीकरण किया जा रहा है. इसके बाद इस सड़क को ””मास्टिंग”” कर और अधिक मजबूत बनाया जायेगा, जिससे इसकी गुणवत्ता और टिकाऊपन सुनिश्चित हो सके. यह सड़क मिठनपुरा से बेला की ओर आवागमन करने वाले हजारों लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण लाइफलाइन है. इसके बनने से न केवल यात्रा सुगम होगी बल्कि समय की भी बचत होगी.बॉक्स ::: सड़क के बाद नाले का भी निर्माण
सड़क निर्माण पूरा होने के तुरंत बाद नगर निगम अगले महीने से नाला निर्माण का कार्य भी शुरू करेगा. बुडको (बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम) के माध्यम से लगभग तीन करोड़ रुपये का टेंडर आमंत्रित किया गया है. यह नाला रोहुआ रोड तक बनाया जायेगा, जिससे क्षेत्र में जल निकासी की समस्या का भी स्थायी समाधान हो सकेगा. यह दोहरा विकास कार्य मुजफ्फरपुर के शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेगा और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है