औराई. थाना क्षेत्र की आलमपुर सीमरी पंचायत के घसना वार्ड-13 के करीब एक दर्जन महादलित परिवारों का रास्ता बदमाशों ने बंद कर दिया है, जिस पीड़ित परिवार अपने घरों में कैद हो गये हैं. पीड़ित परिवार के राजकिशोर बैठा, साधु शरण दास, दीप लाल बैठा, रामवृक्ष बैठा समेत दर्जनों लोगों ने बांस-बल्ली के सहारे बंद किये गये रास्ते को खुलवाने की मांग प्रशासन से की है. पीड़ितों ने बताया कि पूर्व में उक्त जमीन की पैमाइश सरकारी अमीन द्वारा करायी गयी थी, जिसमें रास्ता सरकारी जमीन में है, जिसका विगत सौ वर्षों से हमलोगों के पूर्वज प्रयोग कर रहे है़ं मगर हाल में गांव के एक बदमाश परिवार के लोगों ने रास्ता को निजी बता कर उसे बांस-बल्ली से घेर दिया है, जिस कारण करीब एक दर्जन महादलित परिवार घर में कैद हो गये हैं. पीड़ित परिवार मामले को लेकर दर-दर भटक रहे हैं. पीड़ित व पूर्व सरपंच रामकिशोर बैठा ने बताया कि मामले को लेकर दलित आयोग में जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है