अगस्त के पहले सप्ताह से राहत की उम्मीद
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
उत्तर बिहार में उमस भरी गर्मी का दौर जुलाई के अंत तक जारी रहने की आशंका है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अभी तत्काल गर्मी से बड़ी राहत मिलने के आसार कम हैं और लोगों को चिपचिपाहट वाली गर्मी का सामना करना पड़ेगा. हालांकि, उत्तर बिहार के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है, जिससे वहां थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगस्त के पहले सप्ताह में मौसम में बदलाव की उम्मीद है. माना जा रहा है कि इस दौरान मानसूनी गतिविधियां तेज हो सकती हैं. सोमवार का दिन भी अत्यधिक गर्मी व उमस भरा रहा, जिसने लोगों को बेचैन किया. दिन में चिलचिलाती धूप ने जनजीवन को प्रभावित किया. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को पार कर गया. जिससे दोपहर में सड़कों पर भीड़ कम रही. कई बार आसमान में बादलों का जमघट लगा, जिससे बारिश की उम्मीद जगी, लेकिन निराशा ही हाथ लगी व लोगों को गर्मी से कोई खास राहत नहीं मिली.
तापमान की स्थिति
मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.6 डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.2 डिग्री कम है. हवा की गति 4.8 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई, जिसकी दिशा दक्षिणी रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है