Samastipur News: मोरवा : प्रखंड के सभी पंचायतों में हाट और पार्क के निर्माण की कवायद शुरू हो गई है. मनरेगा के तहत हाट का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए सीओ एनओसी जारी करेंगे. डीडीसी के पत्र के आलोक में पूरे प्रखंड क्षेत्र में यह कार्यक्रम शुरू किया गया है. जगह-जगह पर स्थल चयनित किये जा रहे हैं. जल्द ही इस पर काम शुरू होगा. यह बातें मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रंजीत कुमार ने कही. उन्होंने शनिवार को इंद्रवारा पंचायत के सरकार भवन परिसर के बगल में हाट के लिए स्थल निरीक्षण करते हुए बताया कि विभिन्न पंचायत में हाटों के निर्माण से लोगों की सहूलियत बढ़ जायेगी. इस मौके पर सीओ आलोक रंजन ने स्थलीय जायजा लिया. अनापत्ति पत्र देने की बात कही गई. मौके पर पीटीए मनोज कुमार, मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार, पीआरएस चित्रलेखा कुमारी समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है